पाकिस्तान टीम के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, जहां टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ को सौंप दिया है.
इंजमाम ने इसी साल हारुन रशीद के पद छोड़ने के बाद चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था. पाकिस्तानी मीडिया में यह भी बात सामने आ रही है कि इंजमाम ने हितों के टकराव के कारण पद छोड़ा है. साथ ही इसकी जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति भी बनाई गई है.
PCB चीफ ने लीक किए बाबर आजम के प्राइवेट मैसेज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
इस पर अपनी सफाई में इंजमाम ने कहा, 'लोग बिना रिसर्च के बोलते हैं. मुझ पर सवाल उठाए गए इसलिए मैंने फैसला किया कि बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं.' बता दें कि इंजमाम इससे पहले 2016-19 तक भी पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर रहे हैं.
उनके कार्यकाल की अच्छी बात यह रही कि इस दौरान टीम भारत को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी.