World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका से इंग्लैंड को मिली 229 रन की करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट ने एक बड़ा खुलासा किया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान रूट ने खिलाड़ियों को सांस लेने में कठिनाई की बात कही.
जो रूट ने बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं पहले कभी ऐसी स्थिति में नहीं खेला. मैंने स्पष्ट रूप से इससे अधिक गर्म परिस्थितियों में खेला है और शायद इससे अधिक उमस भरी परिस्थितियों में. लेकिन ऐसा महसूस हुआ कि आप सांस नहीं ले पा रहे हैं. यह ऐसा था मानो आप हवा खा रहे हों. यह अजीब था."
जो रूट ने आगे कहा, “आप इसे हेनरिक क्लासेन के साथ देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि कितनी उमस थी. बल्लेबाजी के बाद वो मैदान पर वापस भी नहीं लौटे."
World Cup 2023: पाक कप्तान Babar Azam पर गाज गिरना तय, जानें कौन-कौन हैं कप्तानी के दावेदार
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का अहम मैच खेला जाना है. ऐसे में इस मुकाबले से पहले रूट का यह बयान काफी मायने रखता है.