World Cup 2023: संभावित सेमीफाइनल से पहले Trent Bolt ने दी भारत को वॉर्निंग, अपनी प्लानिंग का किया खुलासा

Updated : Nov 10, 2023 09:18
|
PTI

मौजूदा समीकरण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की ओर इशारा कर रहे हैं और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा की टीम के आक्रामक रवैये से उनकी टीम को मेजबान टीम को हराने का मौका मिल सकता है.

न्यूजीलैंड ने वानखेडे़ स्टेडियम में श्रीलंका पर पांच विकेट की जीत के साथ खुद को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बेहद अनुकूल स्थिति में ला दिया है. लीग स्टेज के अपने सारे मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड के 10 प्वॉइंट्स हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.743 है.

World Cup 2023: पाकिस्तान के अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस, लेकिन करना होगा असंभव सा काम

बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'भारत पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहा है और मुझे लगता है कि शॉट खेलने से मौके मिलते हैं. लेकिन हम इस बारे में बहुत स्पष्ट होंगे कि हम उस खेल से कैसे निपटेंगे.'

बोल्ट स्पष्ट रूप से सेमीफाइनल में भारत से उसकी सरजमीं पर भिड़ने की संभावना से उत्साहित थे. यह मैनचेस्टर में दोनों टीम के बीच 2019 के सेमीफाइनल की पुनरावृत्ति होगी जहां न्यूजीलैड ने 18 रन से जीत दर्ज की थी.

इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि बहुत रोमांचक होगा और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता. हां, यह बहुत रोमांचक होगा.' बोल्ट ने कहा, 'मेजबान देश के खिलाफ उतरना, एक ऐसी टीम जो जोश में है, अच्छा क्रिकेट खेल रही है. आप इससे बेहतर पटकथा नहीं लिख सकते.'

बता दें कि लीग स्टेज में न्यूजीलैंड का भारत से एक बार सामना हो चुका है. भारत धर्मशाला में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीता था. बोल्ट अतीत में नहीं रहते लेकिन उन्होंने कहा कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव उनके काम आएगा.

Trent Boult

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video