टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड कप 2023 का ग्रुप स्टेज मैच रविवार को खेलना है. इस मैच से पहले कोलकाता पुलिस ने अंकित अग्रवाल नाम के एक शख्स को इस मैच की टिकट को ब्लैक में बेचते हुए पकड़ा है. पुलिस ने अंकित को अरेस्ट कर लिया है.
वानखेड़े में बुधवार को होगा Sachin Tendulkar की प्रतिमा का अनावरण, एकनाथ शिंदे-फडणवीस रहेंगे मौजूद
पुलिस ने अंकित के पास से 20 टिकट जब्त की हैं. वह इसे ब्लैक में 11 हजार में बेच रहा था, जिसकी वास्तविक कीमत 2,500 रुपए थी. टीम इंडिया की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है, जहां टीम अब तक अपने सभी छह मैचों में जीती है.
यही वजह है कि टीम प्वॉइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर है और वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है. टीम को अगला मैच श्रीलंका से खेलना है. टीम अगर यह मैच जीतने में सफल रही तो उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.