हैदराबाद में अपने दूसरे वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड पर 99 रनों की आसान जीत के बाद न्यूजीलैंड ने प्वॉइंट टेबल में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है. लगातार दो जीत से 4 प्वॉइंट हासिल करने के बावजूद न्यूजीलैंड नेट रन-रेट की दौड़ में दूसरे स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका उससे आगे है.
7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ 400 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाने की वजह से साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2.040 है और उसके दो प्वॉइंट्स हैं.
मेजबान भारत 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र जीत और दो प्वॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है, जहां रोहित एंड कंपनी का नेट रन रेट +0.883 है.