वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उलटफेर का दौर जारी है, जहां 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए, जिसे अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
World Cup में पाकिस्तान के 'फ्लॉप शो' पर बवाल, चीफ सेलेक्टर Inzamam Ul Haq ने दिया इस्तीफा
इस वर्ल्ड कप में यह अफगानिस्तान की तीसरी जीत है. श्रीलंका पर जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है, साथ ही टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के भी चांस बन रहे हैं. वहीं हार के साथ श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस और भी कम हो गए हैं.
टीम के छह मैच में सिर्फ चार प्वॉइंट्स हैं. प्वॉइंट्स टेबल में इस समय टीम इंडिया छह में से छह मैच जीतकर 12 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है, जबकि इंग्लैंड की टीम दो प्वॉइंट्स के साथ सबसे नीचे है.