पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. टीम ने लखनऊ में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह पहली जीत है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में दो प्वॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर आ गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं श्रीलंका लगातार तीसरी हार के बाद नौवें स्थान पर है और उसका अब तक खाता नहीं खुला है.
टीम को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था. इस लिस्ट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड 6-6 प्वॉइंट्स के साथ पहले और दूसरे नंबर पर है, जबकि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान चार-चार प्वॉइंट्स के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर है.