भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में मंगलवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से मात देकर कारनामा कर दिया. इस मैच में बारिश भी आई थी, जिसके कारण ओवरों को घटाया गया और मुकाबला 43 ओवर का खेला गया.
World Cup 2023: Rahmanullah Gurbaz को पड़ी ICC से डांट, जानें किस मामले में लगी फटकार
इस जीत से नीदरलैंड को 2 प्वॉइंट्स मिले और उसने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ अब नीदरलैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर आ गई है. वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें, तो हारने के बावजूद टेंबा बावुमा की टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बरकरार है.
इसके अलावा श्रीलंका की टीम सबसे आखिरी नंबर पर पहुंच गई है, जहां टीम का अब तक खाता भी नहीं खुला है. इस लिस्ट में भारत और न्यूजीलैंड 6-6 प्वॉइंट्स के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं, जबकि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड चार-चार प्वॉइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद है.