भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज का मैच होना है. इस मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इस साल की शुरुआत में यह बात सामने आई थी कि तेंदुलकर की प्रतिमा स्टेडियम के अंदर स्थापित की जाएगी.
World Cup 2023: सभी 6 मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची टीम इंडिया, जानें इसकी वजह
तेंदुलकर की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, महान तेंदुलकर, बीसीसीआई सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष आशीष शेलार के साथ-साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अधिकारी, अध्यक्ष अमोल काले, सचिव अजिंक्य नाइक और शीर्ष परिषद के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे.
सचिन की इस प्रतिमा को राज्य के अहमदनगर के चित्रकार-मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने बनाया है. बता दें कि नवंबर 2013 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने के लगभग 10 साल बाद तेंदुलकर की प्रतिमा उनके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जा रही है.