श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा ने इंग्लैंड पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि डिफैंडिंग चैंपियन टीम ने उनकी टीम को कम करके आंका और इसलिए उसे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 156 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद टीम ने पाथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा की फिफ्टी की मदद से आसान जीत दर्ज की.
Eng Vs SL: वनडे वर्ल्डकप में इंग्लैंड को मिली चौथी हार, 8 विकेट से जीती श्रीलंका
तीक्षणा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उन्होंने हमारी टीम को कम करके आंका क्योंकि हमने तीन मैच गंवाए थे और केवल नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी.'
उन्होंने कहा, यही वजह थी कि नतीजा हमारे पक्ष में रहा, क्योंकि हमने अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दिया. हम सरल रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे और इसलिए आज हम जीतने में सफल रहे.'