Australia vs Bangladesh: वर्ल्डकप 2023 के 43वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का स्कोर बनाया था.
बांग्लादेश के लिए तोहीद ह्रदोय ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए शीन एबॉट और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट झटके. 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 44.4 ओवर में रनचेज कर लिया.
कंगारूओं के लिए मिचेल मार्श बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 132 गेंदों पर नाबाद 177 रनों की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.