गुरुवार को जैसे ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, कीवी टीम ने न केवल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली, बल्कि पाकिस्तान को भी बाहर होने की कगार पर खड़ा कर दिया. मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और रहमानुल्लाह गुरबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जो संभवत: पाक फैन्स को निशाना बना रही थी.
यहां नवीन ने लिखा, 'फुटवर्क नो फुटवर्क बट. प्रोग्राम अभी सही से शुरू हो गया.' गुरबाज ने उनकी इस पोस्ट की री-पोस्ट किया और 'वर्ग्या' लिखा. बता दें कि पाकिस्तान की तरह अफगानिस्तान भी टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है.
टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने का सुनहरा मौका था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चमत्कारी जीत दिलाई. टीम की इस हार के बाद कई पाक फैन्स ने अफगानिस्तानी टीम को ट्रोल किया था.