वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड का सुनहरा दौर जारी है. टीम ने रविवार को एक और उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को 87 रनों से मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की. टीम ने इससे पहले मजबूत साउथ अफ्रीका को मात दी थी.
Sourav Ganguly ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन सी दो टीमें हैं भारत के लिए सबसे बड़ा रोड़ा
नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 229 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्ला टाइगर्स को करारी शिकस्त देने के बाद नीदरलैंड के गेंदबाज शारिज अहमद ने कहा कि उनकी टीम की नजरें अब सेमीफाइनल में पहुंचने पर टिकी हैं.
उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छा मैच रहा. यह टूर्नामेंट में टुकड़ों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जाहिर तौर पर हम अधिक मैच जीतना चाहते हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना चाहते हैं, यही हमारा लक्ष्य है. इसलिए हम तेजी से सीख रहे हैं और इस जीत से हमें बहुत मदद मिलेगी.'