World Cup 2023: सैंटनर के 'पंजे' के दम पर न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को दी 99 रनों से मात

Updated : Oct 09, 2023 23:35
|
PTI

बल्लेबाजों के कमाल के बाद मिशेल सेंटनर की फिरकी के जादू से न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सोमवार को नीदरलैंड को 99 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर सिमट गई. नीदरलैंड की ओर से सिर्फ कोलिन एकरमैन ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए और 68 रनों की पारी खेली.

World Cup 2023: Virat Kohli को नीचा दिखाने वाला खिलाड़ी खुद हुआ 'शर्मिंदा', सुनाया 12 साल पुराना किस्सा

उनके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ही 30 के आंकड़े को छू पाए.  न्यूजीलैंड की ओर से सेंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 59 रन देकर पांच विकेट चटकाए. मैट हेनरी ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 40 रन पर तीन विकेट हासिल किए.

न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज विल यंग, कप्तान टॉम लैथम और रचिन रविंद्र के अर्धशतक से सात विकेट पर 322 रन बनाए. यंग ने 80 गेंद में 70 रन और रविंद्र  ने 51 गेंद में 51 रन रनों की पारी खेली.

कप्तान लैथम ने आखिर में 46 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी.

विक्रमजीत सिंह (12) और मैक्स ओडाउड (16) ने सतर्क शुरुआत की लेकिन हेनरी ने छठे ओवर में विक्रमजीत को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. कप्तान लैथम ने नौवें ओवर में सेंटनर को गेंद थमाई और उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में ओडाउड को एलबीडब्ल्यू कर दिया. बास डी लीडे ने आते ही लॉकी फर्ग्युसन पर दो चौके मारे जबकि सेंटनर की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन स्पिन गेंदबाज रविंद्र ने उन्हें बोल्ट के हाथों कैच कराके टीम का स्कोर तीन विकेट पर 67 रन कर दिया.

नीदरलैंड के रनों का शतक 22वें ओवर में पूरा हुआ. नीदरलैंड को आखिरी 10 ओवर में 127 रन की दरकार थी और टीम इस स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच सकी. सेंटनर ने रेयान क्लेन को एलबीडब्ल्यू करके पांचवां विकेट अपने नाम किया.

ODI World Cup

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video