पाकिस्तानी मीडिया में वह खबर तेजी से फैल रही है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से उनकी वह पोस्ट हटाने को कहा है, जिसमें उन्होंने गाजा के लिए अपना सपोर्ट जारी किया था.
श्रीलंकाई स्पिनर Maheesh Theekshana ने इंग्लैंड पर कसा तंज, कहा- उन्होंने हमें कमजोर आंकने की भूल की
इस बात का दावा 'एक्स' पर जर्नलिस्ट इह्तिशम उल हक द्वारा किया गया है. बता दें कि 11 अक्टूबर को रिजवान ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम को जिताने के बाद गाजा के लिए पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने लिखा था, 'यह जीत गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. जीत में योगदान करने के लिए खुश हूं. पूरी टीम को क्रेडिट और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को, जिन्होंने इसे आसान बनाया. हैदराबाद के लोगों का सपोर्ट के लिए शुक्रिया.'
उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर बहस छिड़ गई थी. कुछ लोगों ने तो यहां तक लिखा कि खेल और राजनीति को आपस में जोड़ना नहीं चाहिए.