World Cup 2023: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज मुहम्मद रिज़वान और अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को जैनसन के बीच गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला. यह घटना 7वें ओवर को दौरान हुई जब मार्को जैनसन ने इमाम-उल-हक का विकेट लिया, जिसके बाद रिजवान क्रीज पर आए थे.
अपनी पहली गेंद का सामना करने पर, रिज़वान ने जैनसन को लगभग रिटर्न कैच दे ही दिया था. मार्को जैनसन ने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाते हुए कैच लपकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कैच उनकी पकड़ से फिसल गया.
अगली ही गेंद पर रिज़वान ने एक शानदार शॉट खेला, जिसके परिणामस्वरूप एक लीडिंग एज लगी जो थर्ड मैन पर फील्डर के बाईं ओर चली गई और सीमा पार कर गई. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली.
World Cup 2023: Mohammad Rizwan के गाजा को सपोर्ट करने पर बढ़ा विवाद, PCB ने लिया एक्शन!
रिजवान ने जैनसन को अपनी फील्डिंग स्थिति में लौटने का सुझाव दिया. ओवर की अंतिम डिलीवरी, जिसे रिज़वान ने वेल लेफ्ट किया जेन्सन ने कुछ शब्द शेयर किए, जिसका रिज़वान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया.