World Cup Points Table: श्रीलंका ने वर्ल्डकप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. श्रीलंका टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है. श्रीलंका टीम के 5 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हैं वहीं उनका नेटरनरेट -0.205 का है.
वहीं इस हार के बाद इंग्लैंड टीम को तगड़ा नुकसान हुआ है. इंग्लिश टीम पॉइंट्स टेबल में लुढ़ककर 9वें नंबर पर खिसक गई है. इंग्लैंड टीम के 2 अंक हैं वहीं उनका नेटरनरेट -1.634 का है. पॉइंट्स टेबल में में टॉप 4 टीमों की बात करें तो टीम इंडिया 10 अंकों के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है.
वहीं 8 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी इतने अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके बाद क्रमश: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड का नंबर आता है.