न्यूजीलैंड के उभरते सितारे रचिन रवींद्र भले ही कीवी टीम के लिए खेल रहे हों, लेकिन दिल से वह अब भी भारतीय हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाला और बेंगलुरु में अपनी दादी के घर गए.
किसी भी भारतीय दादी की तरह, रचिन की दादी ने सबसे पहले अपने पोते की नजर उतारी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रचिन मौजूदा वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक इस मेगा इवेंट में तीन सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी जड़ी हैं.