World Cup 2023: टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 के 37वें मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से 77 रन निकले.
World Cup 2023: Virat Kohli को गले लगाकर AB de Villiers ने किया बर्थडे विश, वायरल हुआ वीडियो
327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में महज 83 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए.