World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. इस बीच रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद जब रोहित ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तभी उनके फैंस जोर-जोर से रोहित-रोहित चिल्ला रहे थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपना जूता उतारा और अपने उस नन्हे फैन को दे दिया. रोहित से गिफ्ट पाना उस फैन के लिए हमेशा-हमेशा के लिए यादगार पल बन गया.
बता दें कि भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार 7वीं जीत रही है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बन गई है. इस मैच में जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
World Cup 2023: शॉर्ट बॉल के सवाल पर आगबबूला हुए Shreyas Iyer, गुस्से में दिया ये जवाब
वहीं मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और बुमराह की तिगड़ी ने श्रीलंका की पारी को महज 55 रनों पर ही समेट दिया. इस तरह से भारत ने वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत भी झासिल की.