World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. वहीं इस मैच से पहले कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन कहना है कि न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के लिए अपनी योजनाएं तैयार कर ली हैं.
फर्ग्यूसन ने कहा, मेट हेनरी की अनुपस्थिति में भी हमारा गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत है. फर्ग्यूसन का मानना है कि हेनरी के बाहर हो जाने के बाद प्लेइंग 11 में शामिल हुए टिम साउदी का अनुभव न्यूजीलैंड के लिए काफी मायने रखेगा.
World Cup 2023: Mitchell Starc ने क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
लॉकी फर्ग्यूसन ने आगे कहा, 'आंकड़े निश्चित तौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में है, लेकिन यह हमारे कंट्रोल में नहीं है. हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी, हम प्रत्येक परिस्थिति के लिए अपनी रणनीति तैयार रखेंगे. रणनीति पर कायम रहना महत्वपूर्ण होता है.’’