Pakistan vs South Africa: वर्ल्डकप 2023 के 26 वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से शिकस्त दी है. सांसे थमा देने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रनों पर सिमट गई.
पाकिस्तान के लिए साउद शकील और बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शाम्सी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके. 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 47. 2 ओवर में रनचेज कर लिया.
World Cup 2023: लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, रिज़वान से भिड़े मार्को जैनसन
एडेन मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके. मालूम हो कि इस हार के साथ ही लगभग-लगभग पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.