ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप 2023 के 27वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रनों से शिकस्त दी है. अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं ने 388 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 109 रन बनाए वहीं डेविड वॉर्नर के बल्ले से शानदार 81 रन निकले. 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना सकी और मुकाबले को 5 रनों से हार गई. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 116 रन बनाए.
World Cup 2023: मिचेल स्टार्क ने लगाया हवा में गोता, पकड़ा हैरतअंगेज कैच
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 74 रन देकर 3 विकेट झटके. ट्रेविस हेड को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.