New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड ने वर्ल्डकप 2023 के 41वें मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत किया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 46.4 ओवर में 171 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रनों की पारी खेली वहीं न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
World Cup points table: चौथे नंबर पर मजबूत हुई न्यूजीलैंड, जानें पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. कीवी टीम के लिए डेवॉन कॉनवे ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली.