World Cup Final: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल से 48 घंटे पहले पिच की तैयारियों के दौरान आईसीसी के पिच सलाहकार एंडी एटकिन्सन नदराद दिखे. खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड के एटकिन्सन स्वदेश लौट चुके हैं.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'एंडी का काम खत्म हो गया है और वो स्वदेश चले गये हैं. जहां कोई विवाद नहीं हो, वहां विवाद पैदा करने की कोशिश नहीं कीजिये. कहीं भी नहीं लिखा है कि आईसीसी के पिच सलाहकार को फाइनल से पहले मौजूद होना जरूरी है.'
बता दें कि एटकिन्सन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के लिए मेजबान देश पर पिच बदलने (नयी पिच से पुरानी पिच) का आरोप लगाया था जिसके बाद बीसीसीआई अधिकारी उनसे खफा हैं. आईसीसी ने हालांकि बाद में स्पष्टीकरण भेजा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउट मैच नयी पिच पर ही आयोजित किये जाने चाहिए और एटकिन्सन को पहले ही इससे अवगत करा दिया गया था.
World Cup 2023 Final: 'स्टेडियम में होंगे एकतरफा फैंस..', कप्तान Pat Cummins ने दिया बड़ा बयान
शुक्रवार को बीसीसीआई के दो वरिष्ठ प्रमुख मैदानकर्मी आशीष भौमिक और तपोश चटर्जी के साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के महाप्रबंधक एबे कुरूविला ने रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पिच की तैयारियों का निरीक्षण किया जिस पर भारी रोलर का इस्तेमाल किया गया.
यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि फाइनल नयी पिच या इस्तेमाल की हुई पिच पर खेला जायेगा.