World Cup Final: प्लेइंग 11 पर बोले रोहित शर्मा, टीम में राहुल द्रविड़ के रोल पर भी बोली बड़ी बात

Updated : Nov 18, 2023 21:10
|
Editorji News Desk

वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे तमाम सवालों का जवाब दिया है.

ऑस्ट्रेलिया अब उनकी ज्यादा डोमिनेंट नहीं रही है लेकिन, जो 5 बार के वर्ल्डकप चैंपियन का उनपर टैग है उसको आप कैसे देखते हैं?

मैं इससे सहमत नहीं हूं कि ऑस्ट्रेलिया अब ज्यादा डोमिनेंट टीम नहीं है. उन्होंने अपने लास्ट 8 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमें फाइनल में होना डिजर्व करती हैं. और हम इस बात को अच्छे से जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टीम क्या कर सकती है. उनकी टीम काफी मजबूत है. 

इतने बड़े फाइनल से पहले खिलाड़ी कैसे नर्व पर कंट्रोल कर रहे हैं?

खिलाड़ी अंदर से कैसा महसूस कर रहे हैं ये तो मैं नहीं बता सकता क्योंकि मैं 24 घंटे उनके साथ नहीं रहता हूं. ऐसे में मैं आपको ये नहीं बता सकता की हर खिलाड़ी कैसा महसूस कर रहे हैं. लेकिन, टीम मीटिंग और ग्रुप मीटिंग के दौरान सभी खिलाड़ी काफी रिलेक्स रहते हैं. जैसा मैंने पहले भी कहा है कि अगर आप भारतीय खिलाड़ी हैं तो दबाव तो होगा ही.

गेंदबाजों के प्रदर्शन पर बोले रोहित शर्मा

गेंदबाजों ने हमारे लिए काफी अच्छा काम किया है. जब हम शुरुआती मैचों में चेज कर रहे थे तो भारतीय पिचों पर हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 300 से कम के स्कोर पर रोका ये अपने आप में बड़ी बात है. वहीं दूसरे हाफ में जब हम टारगेट डिफेंड कर रहे थे तब भी हमारे गेंदबाजों की वजह से हम मैच आसानी से जीत गए.

वर्ल्डकप फाइनल को इमोशनली कैसे देखते हैं?

इमोशनली बहुत बड़ी चीज है क्योंकि आप जो भी सपने देखते हैं वो इसी के लिए देखते हैं. पेशेवर खिलाड़ी का यही चैलेंज होता है कि आप बाहर की आवाजों को साइड में रखकर अपने का पर कैसे ध्यान दे सकते हो.

टीम में राहुल द्रविड़ के रोल के बारे में बोले रोहित शर्मा

उनका रोल काफी ज्यादा बड़ा है टीम को क्लियर पिचर दिखाने को लेकर जिसके बारे में मैंने बात की थी. उन्होंने हमें वो छूट दी कि हम जैसा चाहें वैसे जाकर खेल सकते हैं ये उनके बारे में काफी कुछ बताता है. वो खिलाड़ी के साथ बुरे वक्त पर भी खड़े रहे जब हमे टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार मिली थी.

World Cup Final 2023: 'ऑस्ट्रेलिया 450 रन, भारत 65 पर ऑलआउट..', Mitchell Marsh की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

अश्विन को खिलाने पर बोले रोहित शर्मा

अभी हमने ऐसा कुछ तय नहीं किया है कि किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे टीम में मौजूद 15 में से कोई भी खिलाड़ी खेल सकता है. सबके लिए मौका है. हम विकेट को अच्छे से देखने के बाद इसपर फैसला करेंगे.

World Cup

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video