वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे तमाम सवालों का जवाब दिया है.
ऑस्ट्रेलिया अब उनकी ज्यादा डोमिनेंट नहीं रही है लेकिन, जो 5 बार के वर्ल्डकप चैंपियन का उनपर टैग है उसको आप कैसे देखते हैं?
मैं इससे सहमत नहीं हूं कि ऑस्ट्रेलिया अब ज्यादा डोमिनेंट टीम नहीं है. उन्होंने अपने लास्ट 8 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमें फाइनल में होना डिजर्व करती हैं. और हम इस बात को अच्छे से जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टीम क्या कर सकती है. उनकी टीम काफी मजबूत है.
इतने बड़े फाइनल से पहले खिलाड़ी कैसे नर्व पर कंट्रोल कर रहे हैं?
खिलाड़ी अंदर से कैसा महसूस कर रहे हैं ये तो मैं नहीं बता सकता क्योंकि मैं 24 घंटे उनके साथ नहीं रहता हूं. ऐसे में मैं आपको ये नहीं बता सकता की हर खिलाड़ी कैसा महसूस कर रहे हैं. लेकिन, टीम मीटिंग और ग्रुप मीटिंग के दौरान सभी खिलाड़ी काफी रिलेक्स रहते हैं. जैसा मैंने पहले भी कहा है कि अगर आप भारतीय खिलाड़ी हैं तो दबाव तो होगा ही.
गेंदबाजों के प्रदर्शन पर बोले रोहित शर्मा
गेंदबाजों ने हमारे लिए काफी अच्छा काम किया है. जब हम शुरुआती मैचों में चेज कर रहे थे तो भारतीय पिचों पर हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 300 से कम के स्कोर पर रोका ये अपने आप में बड़ी बात है. वहीं दूसरे हाफ में जब हम टारगेट डिफेंड कर रहे थे तब भी हमारे गेंदबाजों की वजह से हम मैच आसानी से जीत गए.
वर्ल्डकप फाइनल को इमोशनली कैसे देखते हैं?
इमोशनली बहुत बड़ी चीज है क्योंकि आप जो भी सपने देखते हैं वो इसी के लिए देखते हैं. पेशेवर खिलाड़ी का यही चैलेंज होता है कि आप बाहर की आवाजों को साइड में रखकर अपने का पर कैसे ध्यान दे सकते हो.
टीम में राहुल द्रविड़ के रोल के बारे में बोले रोहित शर्मा
उनका रोल काफी ज्यादा बड़ा है टीम को क्लियर पिचर दिखाने को लेकर जिसके बारे में मैंने बात की थी. उन्होंने हमें वो छूट दी कि हम जैसा चाहें वैसे जाकर खेल सकते हैं ये उनके बारे में काफी कुछ बताता है. वो खिलाड़ी के साथ बुरे वक्त पर भी खड़े रहे जब हमे टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार मिली थी.
अश्विन को खिलाने पर बोले रोहित शर्मा
अभी हमने ऐसा कुछ तय नहीं किया है कि किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे टीम में मौजूद 15 में से कोई भी खिलाड़ी खेल सकता है. सबके लिए मौका है. हम विकेट को अच्छे से देखने के बाद इसपर फैसला करेंगे.