वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूट गया. लगातार 10 जीत के बावजूद टीम इंडिया का 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा है. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद रोहित शर्मा का दर्द छलका है.
रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, 'परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा और हम जानते हैं कि हम आज अच्छे नहीं थे. लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. ईमानदारी से कहूं तो 20-30 रन और होते तो अच्छा होता. मुझे लगा कि जब केएल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम उस समय 270-280 का स्कोर देख रहे थे लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे.'
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्डकप, 6 विकेट से हारी टीम इंडिया
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोने के बाद बड़ी साझेदारी की. इसका श्रेय ट्रैविस हेड और मार्नस को जाता है. उन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया और मुझे लगा कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर था. हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.'