World Cup Final: वर्ल्डकप 2023 के फाइनल मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक के दमपर टीम इंडिया ने 240 रन बनाए हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने शुरुआत में तूफानी पारी खेली. हिटमैन ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे.
रोहित के आउट होने के बाद टीम इंडिया के रनों की रफ्तार पर अंकुश लग गई. केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिक ना सका. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की.
केएल राहुल के बल्ले से 66 रन निकले वहीं विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वहीं हेजलवुड और कमिंस ने 2-2 विकेट झटके.