पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के बयान पर पहलवान विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया से बातचीत में शनिवार को विनेश ने कहा कि अगर वो न्याय की इस मुहिम में हम पहलवानों को समर्थन देना चाहते हैं तो वो बतौर एथलीट जंतर-मंतर आ सकते हैं और यहां आकर हमसे सारी बात समझ सकते हैं. दरअसल, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम में पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा था कि उन्हें उनकी लड़ाई लड़ने दीजीए,
Wrestlers Protest: 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर निर्भर है हमारी सफलता'! पहलवानों की समर्थकों से अपील
वास्तव में मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है. गांगुली बोले थे कि मैंने उनके बारे में अखबारों में पढ़ा है. गांगुली ने ये भी कहा था कि स्पोर्ट्स वर्ल्ड में मुझे सिर्फ इतना समझ आया है कि आपको उन चीजों के बारे में नहीं बोलना चाहिए, जिनकी आपको पूरी जानकारी ना हो. इसके साथ ही गांगुली ये भी बोले ते कि ये मामला जल्दी हल होना चाहिए.
मालूम हो कि WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. रविवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं. इसी बीच पहलवानों ने उन्हें समर्थन देने पहुंच रहे सभी लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें.