चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा के पांच विकेट के दम पर भारत ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 177 रनों पर समेट दिया. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए.
इस तरह भारत पहली पारी में बस 100 रन पीछे है, जबकि उसके नौ विकेट बाकी हैं. पहले दिन केएल राहुल ने जहां 20 रन बनाए, जबकि रोहित 56 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले स्पिनरों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेट दिया.
टीम के लिए जडेजा ने सर्वाधिक 5, जबकि आर अश्विन ने तीन विकेट झटके. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.