भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. मैच के दूसरे दिन भारत एक समय 139 रनों पर सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन यहां अक्षर पटेल ने एक और बेहतरीन पारी खेलकर टीम की वापसी करा दी.
उन्होंने 74 रन बनाए और आठवें विकेट के लिए आर अश्विन संग 114 रन जोड़े. अश्विन ने 71 गेंदों पर 37 रनों की अहम पारी खेली. भारत की दूसरी पारी 262 रनों पर खत्म हुई, जिससे कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त मिली.
टीम के लिए अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. उनके अलावा टॉड मर्फी और मैथ्यू कूहनेमैन ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म तक ट्रेविस हेड 39 रन और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं. इस तरह टीम के पास 62 रनों की बढ़त है और उसके 9 विकेट बाकी हैं.