हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी और सीरीज अपने नाम कर ली. ये भारत की इस साल 21वीं T20 जीत है और इस जीत के साथ
आगामी वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का मनोबल और ऊंचा होगा.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा लेकिन 62-1 के स्कोर पर भुवनेश्वर ने कैमरून की आतिशी पारी पर विराम लगाया. इसके बाद मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ भी जल्द ही चलते बने. इसके बाद अक्षर पटेल ने 14वें ओवर में जोश इंगलिस और मैथ्यू वेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. टिम डेविड और डेनियल सैम्स ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थिति से उबारा और ऑस्ट्रेलिया को 186-7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. डेविड ने महज 25 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला अर्धशतक जड़ा.
187 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी गंवा दिया. लेकिन इसके बाद मेजबान टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की अहम साझेदारी की. स्काई ने 36 गेंदों में जहां 69 रन बनाए वहीं कोहली ने 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. इन दोनों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी करने की कोशिश की. लेकिन हार्दिक ने ऐसा होने नहीं दिया और 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर जीत भारत की झोली में डाल दी.
भारत की ओर से सूर्यकुमार और विराट कोहली ने जहां अर्धशतक जड़े वहीं अक्षर ने 3 विकेट अपने नाम किए. स्काई को प्लेयर ऑफ़ द मैच तो अक्षर को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.