इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पलड़ा पूरी तरह भारी कर लिया है. कंगारू टीम ने अपने स्पिनरों के दम पर मजबूत भारतीय टीम का पुलिंदा पहले ही दिन सिर्फ 109 रनों पर बांध दिया. भारत के लिए विराट कोहली ने 22, जबकि शुभमन गिल ने 21 रनों की पारी खेली.
IND vs AUS: बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने के लिए तरसे चेतेश्वर पुजारा, भूलने वाले हैं आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच विकेट झटककर भारत की कमर तोड़ दी. उनके अलावा नाथन लियोन ने तीन विकेट अपने नाम किए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं.
पहले दिन टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 60 रन, जबकि मार्नस लाबुशेन ने 31 रनों की पारी खेली. पहली पारी में कंगारू टीम अब तक 47 रन की बढ़त ले चुकी है, जबकि उसके छह विकेट बाकी हैं. भारत की ओर से अब तक स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सभी चार विकेट झटके हैं.