इंदौर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. दूसरी पारी में महज 163 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने महज 76 रनों का लक्ष्य रखा है.
11 रन और छह विकेट, 24 गेंदों में तहस-नहस हुआ कंगारू बैटिंग ऑर्डर, उमेश यादव ने बरपाई गेंद से आग
पहली इनिंग्स की तरह ही दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आसानी से कंगारू स्पिनर्स के आगे घुटने टेक दिए. नाथन लायन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
दूसरी पारी में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों शानदार पारी खेली, लेकिन उनको बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका.वहीं, श्रेयस अय्यर ने 26 रनों का योगदान दिया. इससे पहले उमेश यादव और अश्विन की जोड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 197 रनों पर समेटा.
पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम ने 88 रनों की बढ़त हासिल की थी.टेस्ट के तीसरे दिन कंगारू टीम की जीत को टालने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अब चमत्कारी प्रदर्शन करके दिखाना होगा.