अहमदाबाद में खेले जा रहे है चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा. कंगारू टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 255 रन लगा दिए हैं.
टॉस हारकर कप्तान रोहित ने लगा दी है चौथे टेस्ट मैच में जीत पर मुहर! अब कैसे हार टाल पाएंगे कंगारू
उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर की 14वीं सेंचुरी जमाई और वह 104 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं, ख्वाजा का साथ कैमरून ग्रीन 49 रन बनाकर दे रहे हैं.
इससे पहले, टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम को ट्रेविस हेड और ख्वाजा ने दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. हेड 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रनों का योगदान दिया.
हालांकि, मार्नस लाबुशेन और हैंड्सकॉम्ब कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो और अश्विन, जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.