बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई खास मदद नहीं मिली लेकिन टीम ने घरेलू परिस्थितियों में दबदबा कायम रखते हुए 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की.
दोनों कप्तान जब मैच ड्रॉ करने पर सहमत हुए तब लाबुशेन 63 और स्टीव स्मिथ 10 रन बना कर खेल रहे थे. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे. मैच के बाद 186 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी बार टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2017 में घरेलू श्रृंखला के अलावा 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था.
हालांकि भारत ने इस मैच के खत्म होने से पहले ही लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली. क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही भारत का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का टिकट पक्का हो गया था.
WTC 2023 : न्यूजीलैंड की जीत से मिला भारत को फाइनल का टिकट, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत