भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ दिया है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन ने 194 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
एक बार फिर से विवादों में घिरे बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, फैन्स की कर दी पिटाई; देखें VIDEO
उन्होंने टॉड मर्फी की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से चौका लगाकर शतक पूरा किया. वह इस टेस्ट सीरीज में रोहित के बाद शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. यह उनके करियर का दूसरा टेस्ट शतक है.
उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले विकेट के लिए रोहित के साथ 74 रनों की साझेदारी की और इसके बाद दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा संग 113 रन जोड़े.