India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप 2023 के 5वें मैच में भारतीय स्पिनर्स के आगे कंगारू बल्लेबाज बेबस नजर आए. चेपॉक की टर्नर पिच पर भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 199 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके.
Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में घुसा Jarvo 69, कोहली-राहुल ने समझाकर भेजा वापस
वहीं कुलदीप यादव ने 2 और अश्विन ने 1 विकेट लिया. तेज गेंदबाजों में, जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श और पैट कमिंस को आउट किया जबकि हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 71 गेंदों में 46 रन की पारी खेली और उनके बाद वार्नर ने 41 रन बनाए.