भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर शानदार आगाज किया है. ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर रोकने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट पर 281 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. मोहाली में खेले गए वनडे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 276 रन बनाए.
World Cup 2023: ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, विनर टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए
टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. 277 रनों के जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े.
इस दौरान ऋतुराज ने 71 जबकि गिल ने 74 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 49वें ओवर में शॉन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जोरदार जीत दिलाई.