7 सालों में यह पहली बार हुआ है जब मेजबान बांग्लादेश ने भारत को अपने घरेलू मैदान में पटखनी दी. मेहदी हसन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरकर बांग्लादेश को पहले वनडे में 1 विकेट से जीत दिलाई और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 186 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. केएल राहुल एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने 73 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन शाकिब अल हसन के 5 विकेटों ने भारत की कमर तोड़ दी.
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने 136 रनों पर बांग्लादेश के 9 विकेट चटकाकर मेजबानों को रोकने की पूरी कोशिश की और एक समय पर ऐसा लग भी रहा था कि भारत बड़े अंतर से जीत अपने नाम कर लेगा लेकिन मेहदी हसन की कुछ और ही योजना थी.
उन्होंने नाबाद 38 रन बनाए और मुस्ताफिजुर रहमान के साथ 51 रनों की साझेदारी की. भारत के खिलाफ वनडे में बांग्लादेश की 10वीं विकेट की इस सबसे बड़ी साझेदारी ने 24 गेंद शेष रहते हुए जीत बांग्लादेश की झोली में डाल दी.
भारत अब चटोग्राम में होने वाले दूसरे वनडे पर ध्यान केंद्रित करेगा क्योंकि शनिवार को होने वाला मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो मुकाबला होगा.