बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश की बैटिंग लाइनअप को बिखेर कर दिया और मेजबान टीम 8 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई.
दूसरे दिन 278-6 के स्कोर से शुरुआत करने के बाद, श्रेयस अय्यर को इबादत हुसैन ने शुरुआत में ही पवेलियन भेज दिया. लेकिन उसके बाद आर अश्विन और कुलदीप यादव ने जिम्मा उठाया उन्होंने 92 रनों की साझेदारी कर आठ भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया.
जहां अश्विन ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा, वहीं कुलदीप ने 40 रन बनाए जिसकी मदद से भारत की पहली पारी 404 पर समाप्त हुई.
एक हार और टूट जाएगा Team India का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना का सपना, समझिए पूरा समीकरण
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और मोहम्मद सिराज ने पहली ही गेंद पर बड़ा विकेट चटकाया. अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने फिर यासिर अली के विकेट के साथ बंगाल टाइगर्स की मुश्किलें बढ़ा दीं और 5 रन पर 2 विकेट गिर गए.
फिर, लिटन दास और ज़ाकिर हसन ने शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन सिराज के साथ लिटन के ऑनफील्ड विवाद की वजह से उन्होंने अपना फोकस खो दिया और चलते बने.
अश्विन अपनी लाइन और लेंथ ढूंढने में नाकाम रहे जबकि कुलदीप यादव ने 4 तो सिराज ने 3 विकेट झटके. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट बचे होने के बाद भी मेजबान टीम को फॉलोऑन टालने के लिए 71 रनों की जरूरत है.