चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के शतकों के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. दोनों बल्लेबाजों की सेंचुरी की वजह से भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा है. बांग्लादेश की सलामी जोड़ी नजमुल शंटो और जाकिर हसन ने टीम को तीसरे दिन कोई नुकसान नहीं होने दिया. टीम को अभी भी जीतने के लिए 471 रन बनाने हैं और उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid का खुलासा, बताई Virat Kohli की सबसे बड़ी खासियत
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी. टीम को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की विशाल बढ़त मिली. मैच के तीसरे दिन पारी का मुख्य आकर्षण गिल और पुजारा के शतक रहे. गिल ने जहां अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए 110 रन बनाए, वहीं पुजारा के बल्ले से तीन साल बाद शतक निकला.
पुजारा ने दूसरी पारी में जैसे ही शतक पूरा किया, वैसे ही भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य रखा. राहुल दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और 23 रन बनाकर खालिद अहमद का शिकार बने. पूर्व कप्तान विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से खालिद अहमद और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट झटका.