चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच में 513 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने चौथे दिन 6 विकेट खोकर 272 रन बनाए. रविवार को मेजबान टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 241 रन और चाहिए होंगे जबकि टीम इंडिया जीत से महज चार विकेट दूर है.
अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की. जाकिर हसन ने बंगाल टाइगर्स के लिए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ी. कप्तान शाकिब अल हसन अभी भी 40 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है. उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने शनिवार को एक-एक विकेट अपने नाम किया.
चेतेश्वर पुजारा में अभी बाकी है बहुत आग, करियर का सबसे तेज शतक जड़कर आलोचकों के मुंह पर मारा तमाचा
मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन अंतिम दिन उनके लिए चुनौती काफी गंभीर होगी.