भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 227 रनों पर सिमट गई.
मोमिनुल हक ने अकेले संघर्ष करते हुए 84 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका. भारत के लिए आर अश्विन और उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट झटके.
टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 208 रन पीछे है. इस समय कप्तान केएल राहुल 3 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं.