बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया बड़ी लीड लेने से चूक गई. इस दौरान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर अपना शतक पूरा नहीं कर सके. पंत ने जहां 104 गेंद में 93 रन बनाए जबकि अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन की पारी खेली.
IPL 2023 Auction: पांच ऐसे विदेशी खिलाड़ी जिन पर जमकर बरसेगा पैसा! बन सकता है नया रिकॉर्ड
दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन जोड़े. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में अच्छी बॉलिंग की और भारत को ज्यादा लीड नहीं लेने दी.
बांग्लादेश के पहली पारी में 227 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 314 रनों पर सिमटी. पहली पारी में भारत को 87 रनों की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं.