टीम इंडिया ने रविवार को दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी. रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 71 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप कर मेजबान टीम का सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत महज 74 के स्कोर पर 7 विकेट गिर चुके थे तभी अश्विन और अय्यर ने मिलकर केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को जीत दिलाने के लिए 71 रनों की साझेदारी की.
यह 13 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की 11वीं जीत थी, जबकि बंगाल टाइगर्स अब तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए हैं.
IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर भी जारी रहा KL Rahul का फ्लॉप शो, सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा