भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो गया है. बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमटी, जिससे भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है. हालांकि भारत की दूसरी पारी लड़खड़ा गई है, जहां टीम ने 50 रनों से पहले ही चोटी के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं.
Year Ender 2022: बुरी तरह फेल हुई रोहित-द्रविड़ की एक्सपेरिमेंट थ्योरी, चोटों ने भी दिए गहरे जख्म
केएल राहुल, विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. भारत को इस मैच को जीतने के लिए अभी 100 रन और बनाने हैं, जबकि उसके छह विकेट बाकी हैं. इस तरह टीम की उम्मीदें अब पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने वाले श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी हैं.