Ind vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए है. भारत की तरफ से दिन की समाप्ति तक यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एकबार फिर टीम इंडिया के संकटमोचन बने. दरअसल, इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शोएब बशीर ने कप्तान रोहित शर्मा को 14 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया.
इसके बाद शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 34 रनों के स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. गिल के बाद भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा झटका लगा, अय्यर इस पारी में सिर्फ 27 रन ही बना सके. ऐसे में संकट की स्थिति में यशस्वी ने मोर्चा संभाले रखा और रजत पाटीदार के साथ 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 250 के पास पहुंचा दिया.
हालांकि, भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे पाटीदार अनलक्की रहे और 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद अक्षर पटेल 20 और केएस भरत 17 रनों की छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. वहीं, इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट लिए.
IND vs ENG: टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं रवींद्र जडेजा