Ind vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा. जहां दिन की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल ने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की, तो इसके बाद खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 253 रनों पर ही सिमट गई. यशस्वी की शानदार बल्लेबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह ने गेंद से अपना जलवा दिखाते हुए कुल 6 विकेट हासिल किए.
इसके साथ ही बुमराह ने बतौर भारतीय पेसर सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया. बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन का नतीजा यह रहा कि भारत ने पहली पारी के आधार पर 143 रनों की लीड हासिल की.
वहीं दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए है. ऐसे में भारत के पास अब कुल 171 रनों की बढ़त हो गई है. भारत की तरफ से रोहित शर्मा 13 रन और यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
SL vs AFG: टेस्ट मैच के दौरान मैदान में घुस आई मॉनिटर छिपकली, वीडियो ने उडाए फैंस के होश