IND vs ENG 2nd Test: जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई. बुमराह ने इंग्लिश टीम के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाते हुए बैकफुट पर धकेल दिया. भारत ने पहले पारी में बनाए 396 रन के स्कोर के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में अब इस मुकाबले में भारत का पलड़ा काफी भारी हो गया है.
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन बनाए. हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी 30 का आंकड़ा नहीं छू सका. जिसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड की टीम इस पहली पारी में सिर्फ 56 ओवरों के अंदर ही ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके.
SL vs AFG: टेस्ट मैच के दौरान मैदान में घुस आई मॉनिटर छिपकली, वीडियो ने उडाए फैंस के होश